Shayari
आजकल, इंटरनेट शेरो-शायरी वेबसाइटों से भर गया है। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लोग अपनी पसंद की शायरी मांग रहे हैं। लेकिन नई और बेहतरीन शायरी पाना बहुत मुश्किल है। शायरी लवर्स की चिंता न करें, हमने कुछ काम किए हैं और हिंदी शायरी, हिंदी एसएमएस और हिंदी स्टेटस का एक दिल को छूने वाला संग्रह तैयार किया है। जिसका नाम Ak shayari
Shayari
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
अगर दोस्तों आपको हमारा एके AK Shayari का संग्रह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें हमारा सपोर्ट ( Support ) करें
www.akshayari.com