New Latest Shayari
[ www.akshayari.com ]
👇👇
एक मिट्टी का दिया सारी रात अंधेरे से लड़ता है
Advertisement
तू तो भगवान का दिया है तो किस बात से डरता है
उसके बातों में जो जिंदगी है
जिंदगी में बात कहां है
उम्र बड़ी होती है रोने वालों की
गीली लकड़ी जलते जलते जलती है
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई
वरना हम इस शब्द की तारीफ ही सुनते थे
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े
तो रुक जाओ
www.akshayari.com