New Letest Hindi Shayari
[ www.Akshayari.com ]
👇👇
औरतों को घूरना छोड़ दे
क्योंकि उनमें ऐसा कुछ भी इजाफा नहीं है
जो घर में मां बहन बेटी मैं ना हो।
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है
Advertisement
मैंने तो मोहब्बत करके गम का खजाना पा लिया
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान दोस्तों
वरना हम जहां बैठते थे रोनक ला दिया करते थे
आवाज की पहुंच कान तक होती है
और खामोशी की पहुंच आसमान तक होती है
अकेले होना और अकेले रोना
इंसान को मजबूत बना देता है
मिलता कुछ भी नहीं मोहब्बत में
सब लुटा कर
नजरें झुका के गुजर जाओ
अगर कोई प्यार से देखें
दिल की तकलीफ को हम अपनी आदत बना लेते हैं
दर्द जब हद से बढ़ जाए तो
चाय बना लेते हैं
हुस्न की गलियां तुम्हें मुबारक हो
हम तो चाय में ही मदहोश रहते हैं
विघ्नों से नहीं डरने वाला
ना हाथ खड़े करने वाला
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला हूं
संघर्षों की आंधी में हम अपना दीप जलाएंगे
तूफानों की क्या मजाल जो जलते दीप बुझायेंगे
#hindipoem #hindishayari #aashiq #sadshayari #shayrilover #jazbaat #urduquotes #shayri #sadshayri #allamaiqbal #twolineshayari #urdushayri #hindiquotes #shayrilove #2lines #2linespoetry #terebinyaara #pehlapyar #akshayari
www.akshayari.com